सीवान, सितम्बर 27 -- भगवानपुर हाट। प्रखंड के मिरजुमला पंचायत के ढोंढपुर गांव के वार्ड संख्या 04 में आशा की बहाली में नियमों का पालन नहीं किए जाने की बीडीओ से शिकायत की गई है। इस मामले में मुकेश तिवारी की पत्नी पूजा कुमारी ने बीडीओ को आवेदन देकर वार्ड संख्या 4 में आशा की बहाली में मुखिया द्वारा नियम को ताक पर रख कर बहाली करने की शिकायत की है। उन्होंने बीडीओ को दिए आवेदन में कहा कि जिसका आशा में चयन किया गया है उसके परिवार में सरकारी शिक्षक, जनप्रतिनिधि व जनवितरण प्रणाली की दुकान भी है। उन्होंने इसकी जांच कर न्याय दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...