जमुई, दिसम्बर 13 -- जमुई । निज प्रतिनिधि लक्ष्मीपुर प्रखण्ड के पिडरोंन पंचायत अंतर्गत दूफेडी स्थित वार्ड संख्या तीन के 90 लोगों का एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन डीएम को दिया गया है। आवेदन में ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में हुई आशा कार्यकर्ता की बहाली अवैध रूप से कर ली गई है। बहाली को लेकर न ही प्रचार प्रसार किया गया और न ही आमसभा किया गया। जबकि बहाली से पूर्व प्रचार प्रसार तथा आमसभा का होना जरूरी होता है। पंचायत के मुखिया एवं पीएचसी प्रभारी डीके धुसिया ने बिना किसी को सूचना दिए ही नाजायज तरीका से बहाली कर लिया। जिस आशा को बहाल किया गया है वह पंचायत के मुखिया का करीबी आदमी है। इस बात को लेकर आसपास के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। आरोप है कि बिना किसी पंचायत वासी को सूचना, प्रचार प्रसार व जानकारी दिए कैसे बहाल कर दिया गया? वार्ड सदस्य ने भी...