पूर्णिया, मई 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिलेटर संघ संबद्ध बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ सीटू जिला शाखा के बैनर तले आशा एवं आशा फैसिलिटेटर ने अपने बकाये प्रोत्साहन राशि समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। शनिवार को इस बावत आशा संघ के राज्य अध्यक्ष भवतारिणी शरण की अध्यक्षता में जीएमसीएच संघ भवन के समीप प्रदर्शन किया। इस मौके पर पूर्णिया सिविल सर्जन को एक मांग पत्र सौंपा। इस मांग पत्र में कहा गया कि आशा एवं आशा फैसिलिटेटर को एक माह से लेकर पांच माह तक का बकाया प्रोत्साहन राशि का अविलम्ब भुगतान किया जाय। वेलनेस सेंटर पर कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं को प्रति माह देय 1000 की राशि का भुगतान अविलम्ब कराया जाये। स्वास्थ्य पर जीडीपी का छह प्रतिशत खर्चा किया जाय। श्रम सम्मेलन एवं राष्ट्रीय मानवाध...