महाराजगंज, नवम्बर 9 -- महराजगंज, निज संवाददाता। नियमित टीकाकरण के दिन शनिवार को आशा कार्यकर्त्रियों ने सीएचसी से वैक्सीन कैरियर ही नहीं जाने दिया। इससे वैक्सीन नहीं पहुंचने से 340 सत्रों पर टीकाकरण नहीं हो सका। बिना टीकाकरण कराए ही बच्चों और गर्भवती महिलाओं को वापस घर जाना पड़ा। शून्य से पांच वर्ष के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीका देने के लिए हर बुधवार और शनिवार का नियमित टीकाकरण सत्र आयोजित होता है। इसके लिए जिले के 12 ब्लाकों में करीब 350 टीकाकरण सत्र आयोजित होते हैं। इधर आठ सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्त्रियां संग संगिनी एक नवंबर से कार्य बहिष्कार कर स्वास्थ्य केंद्रों पर धरना-प्रदर्शन कर रही हैं। शनिवार को जैसे ही कोल्ड चेन से वैक्सीन कैरियर लेकर कर्मचारी बाहर निकल रहे थे। आंदोलन कर रही कार्यकर्त्रियों ने वैक्सीन कैरियर को रोक...