लखनऊ, नवम्बर 4 -- मोहनलालगंज, संवाददाता। आशा बहू कल्याण समिति के बैनर तले मंगलवार को आशा कार्यकर्त्रियों ने सीएचसी मोहनलालगंज में अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। शनिवार से आशा कार्यकर्त्री हड़ताल पर हैं। सीएचसी से आशा कार्यकर्त्रियां नारेबाजी करते हुए मोहनलालगंज तहसील पहुंची और ज्ञापन सौंपा। समिति की जिला अध्यक्ष कौशल्या की अगुवाई में मंगलवार को आशा बहुओं ने पहले सीएचसी गेट पर जमकर नारेबाजी की। कौशल्या ने बताया कि आशा कार्यकर्त्रियों व आशा संगिनियों को कई महीने से प्रोत्साहन राशि नहीं मिल रही है। पूरे प्रदेश की आशा कार्यकर्त्रियों व आशा संगिनी कर्मचारी का दर्ज दिए जाने की मांग कर रही है। इन मांगों को लेकर हम एक नम्बर से हड़ताल पर हैं। मांगे न माने जाने पर दिल्ली कूच करेंगे। सीएचसी अधीक्षक डॉ दिवाकर भरद्वाज ने बताया कि सुबह आशा बहुओं ने स...