गोरखपुर, नवम्बर 11 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र(सीएचसी) भटहट पर सोमवार को मांगों को लेकर आशा कार्यकर्त्रियों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्त्रियों ने कहा कि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो मंगलवार से वह अस्पताल की ओपीडी, पैथोलॉजी, नियमित टीकाकरण के साथ ही अन्य स्वास्थ्य सेवाएं ठप कराने का कार्य करेंगी। धरने में जिला महासचिव पप्पी तिवारी ने कहा कि मांगों को लेकर कई दिनों से प्रदर्शन चल रहा है। अब उनका संगठन और व्यापक तरीके से आंदोलन शुरू करेगा। आशा संघ की ब्लॉक अध्यक्ष उर्मिला विश्वकर्मा ने कहा कि आशा कार्यकर्त्रियों के निरंतर प्रयास के कारण मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी, कोविड जैसे महामारी के समय अपनी जान की परवाह किए बिना स्वास्थ्य सेवाएं जारी रखी। फिर भी उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। कार्यकर्त्र...