महाराजगंज, जून 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सभागार में आशा कार्यकर्त्रियों की मासिक बैठक हुई। अधीक्षक डॉ. केपी सिंह की अध्यक्षता में बैठक में संस्थागत प्रसव को लेकर गहन समीक्षा की गई और आशाओं को स्पष्ट निर्देश दिया गया की कि क्षेत्र में डिलीवरी की संख्या बढ़ाने के लिए सक्रियता से कार्य करें। वहीं 11 आशाओं को नोटिस देकर तीन दिन के अन्दर स्पष्टीकरण मांगा गया है। अधीक्षक ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर गर्भवती महिला को सुरक्षित और संस्थागत प्रसव की सुविधा मिले। इसके लिए आशा कार्यकत्रियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी आशाएं गर्भवती महिलाओं की समय से पहचान कर उन्हें जांच और प्रसव के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर लाएं। कहा कि केंद्रों पर सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। ऐसे में घरेलू ...