भागलपुर, मई 22 -- बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (संबद्ध महासंघ गोप गुट), ऐक्टू, के निर्णयानुसार मानदेय, प्रोत्साहन राशि में वृद्धि सहित अन्य माँगों की पूर्ति हेतु बुधवार दूसरे दिन हड़ताल जारी रहा।आशा फैसिलेटर एवं आशा कार्यकर्ता रेफरल अस्पताल गेट पर धरना प्रदर्शन करते अपने मांगों के समर्थन में नारे बाजी किया। बताया गया कि हमारी मुख्य मांग 2023 में हुए समझौते के अनुरूप आशा और आशा फैसिलेटर के मासिक मानदेय 1000 से बढ़ाकर 2500 रू० से बढ़ा कर 10,000 रूपया करने संबंधी आदेश अबिलम्ब निर्गत किया जाय।पिछले छह माह से लंबित मानदेय का भुगतान अविलंब किया जाए और इसके लिए दोषी अधिकारियों की जिम्मेवारी तय की जाए।पिछला सारा बकाया का भुगतान करते हुए पोर्टल व्यवस्था में सुधार किया जाय।रिटायरमेंट की उम्र सीमा 65 वर्ष किया जाय। सेवा निवृत्ति के समय 10 लाख का र...