बिहारशरीफ, जून 12 -- आशा कार्यकर्ता शत प्रतिशत बच्चों का करायें टीकाकरण टीकाकरण के लिए लोगों को करे जागरूक स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण फोटो : बिंद ट्रेनिंग : बिन्द पीएचसी में गुरुवार को आशा कार्यकर्ताओं को टीकाकरण का प्रशिक्षण देती बीसीएम सोनी कुमारी व अन्य बिन्द, निज संवाददाता। पीएचसी में गुरुवार को बच्चों का टीकाकरण को लेकर आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में आशा को टीकाकरण का महत्व समझाया गया। टीकाकरण से संवंधित सर्वे व ड्यू लिस्ट पर विस्तार से चर्चा की गई। बीसीएम सोनी कुमारी ने कार्यकर्ताओं को अपने-अपने पोषक क्षेत्र के प्रत्येक घर का भ्रमण कर सूची तैयार करने व शत प्रतिशत बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण कराने को कहा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से एक भी बच्चा वंचित न रहे इसका विशेष ख्याल रखें। टीकाकरण से...