संवाददाता, दिसम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर के पारू के एक गांव की महिला ने शुक्रवार को जन्म लेते ही अपने बेटे को 1.60 लाख में बेच दिया। बच्चे के सौदे में प्रसव कराने वाली आशा बिचौलिया बनी। नवजात को मुजफ्फरपुर सदर थाने इलाके के एक मोहल्ला में बेचा गया था। बच्चा खरीदने वाला एक संभ्रांत परिवार है। बच्चे के सौदे में मां को एक लाख दिया गया, जबकि आशा ने 60 हजार रुपए रख लिया। बिना बच्चे के घर पहुंची मां तो गांव में सवाल उठा। इसके बाद स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि को लेकर महिला के ससुर थाने पहुंच गये। पुलिस ने बच्चे को जन्म देनेवाली मां और बिचौलिया आशा को हिरासत में ले लिया। दोनों से पूछताछ हुई तो करतूत सामने आई। इसके बाद पुलिस ने शनिवार की शाम बच्चे को खरीदार के घर से बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह सीएचसी में 5.12 बजे महिला ने बेटे को जन्म ...