विकासनगर, नवम्बर 13 -- चकराता,संवाददाता। 15 नवंबर से 21 नंवबर तक मनाए जा रहे राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह को लेकर ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक, ब्लॉक समन्वयक, एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मचारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में चिकित्सा अधीक्षक डॉ.विक्रम सिंह ने आशा कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान आशा कार्यक्रर्ताओ को शून्य से लेकर पांच वर्ष के बच्चों का घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए। इस दौरान अगर बच्चें को सांस लेने में कठिनाई हो तेजी से सांस ले रहा हो, दूध पीने में परेशानी हो, सुस्ती या बेहोशी की हालत, खांसी हो या बच्चे को जगाने पर भी वह हिल नहीं रहा हो यदि आस-पास किसी बच्चे में ऐसे लक्षण दिखाई दें, तो तुरंत अपने आशा कार्यकर्ता या निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क करें। उन्होंने जन...