भागलपुर, फरवरी 7 -- रेफरल अस्पताल सभागार में गुरुवार को आशा कार्यकर्ता को फाइलेरिया (एमडीए) गोली खिलाने को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ. कुंदन भाई पटेल, नोडल पदाधिकारी (एमडीए) राजहंस कुमार, बीसीएम, बीएचएम द्वारा दिया गया। नोडल पदाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद आशा कार्यकर्ता को एल्बेंडाजोल और डीईसी की गोली दी गई। आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर दवा खिलाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...