खगडि़या, सितम्बर 7 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुश्कीपुर कोठी रहने वाली आशा कार्यकर्ता 43 वर्षीया पूनम वर्मा की बदमाशों ने धारदार हथियार से शनिवार की शाम गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। मृतका आशा कार्यकर्ता मुश्किपुर कोठी के रहने वाले स्व. ज्ञान किशोर सिंह उर्फ डमरू की पत्नी बतायी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मृतका पूनम वर्मा अनुमंडलीय अस्पताल में आशा कार्यकर्ता है और एएनएम की डिग्री लेकर अपने निजी आवास पर डिलिवरी कराने का काम करती थी। उस आवास में वह अकेली रहकर डिलिेवरी कराने का काम करती थी। शनिवार की संध्या को लगभग चार बजे उनके परिजन जब घर गए तो देखा कि उसका गला कटा हुआ है और खून की धारा बह रही है। इसके बाद वह शोर मचाने लगा। उसके शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। घटना की खबर सुनते ही गोगरी अंचल पुलिस निरीक...