गोपालगंज, अक्टूबर 10 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला स्वीप कोषांग की ओर से मतदाता जागरूकता को लेकर जिले भर में अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में शुक्रवार को बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 234 पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आशा कार्यकर्ताओं ने खुद मतदान करने और अन्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान आशा कार्यकर्ताओं ने हाथों में कई पोस्टर लिए थे। जिस पर पहले मतदान फिर जलपान, मेरा वोट मेरा अधिकार जैसे मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखे गए थे। सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधक अनवर आलम ने आशा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें और 6 नवंबर को मतदान करने का संकल्प दि...