किशनगंज, जुलाई 10 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड के तहत कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं एवं आशा फैसिलेटरों ने बुधवार को अपनी निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपनी 14 सूत्री मांगो को लेकर पोठिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में एक दिवसीय धरना देकर विरोध जताया। धरना में प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग पंचायत क्षेत्रों में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं एवं फैसिलेटरों ने भाग लिया। इस दौरान आशाओं की ओर से एक मांग पत्र पोठिया सीएचसी में दी गई। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं की धरना दिए जाने से साप्ताहिक टीकाकरण कार्य प्रभावित हुआ है। इसलिए बुधवार के स्थान पर टीकाकरण कार्य गुरुवार को की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...