पूर्णिया, मई 25 -- केनगर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में प्रखंड क्षेत्र के सभी आशा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर धरना-प्रदर्शन किया। सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी चली गई हैं। बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले आशा कार्यकर्ताओं के साथ नेतृत्व कर रहे आशा एवं आशा फैसिलेटर संघ की प्रखंड मंत्री हसीना खातून ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं का काम लाभुकों को संस्थान तक पहुंचाना है। सरकार नए आदेश लाकर उन्हें प्रताड़ित कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व समझौते के अनुसार राज्य निधि से 1000 रुपए के बजाय 2500 रुपए मानदेय के रूप में मिलना चाहिए। यदि यह समझौता लागू नहीं होता और आयुष्मान कार्ड बनाने एवं भाव्या पोर्टल पर डाटा अपलोड करने का आदेश...