रुडकी, मई 6 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंगलौर की आशाओं ने एक चिकित्सक पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। आशाओं ने मंगलवार को चिकित्सा अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर चिकित्सा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि महिला चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह कार्य बहिष्कार करेंगी। मंगलौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात आशा कार्यकर्ता गीता पांडे, संगीता, नीलम, पूनम, रजनी व किरण ने चिकित्सा अधीक्षक जीएस तालियान को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक चिकित्सक आशा कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार कर रही है। मरीजों के साथ भी दुर्व्यवहार किया जा रहा है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि डिलीवरी के लिए आने वाली महिलाओं को भी वापस किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...