सीतामढ़ी, मई 22 -- पूसा, । राज्य स्तरीय हड़ताल के तहत बुधवार को आशा कार्यकर्ताओं एवं फैसिलिटेटरों ने अनुमंडलीय अस्पताल, पूसा का ओपीडी बंद कराते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान उग्र आंदोलनकारियों ने सरकार से मांगों को पूर्ण करने की अपील करते हुए पूसा पीएचसी पहुंचे एवं सरकार विरोधी नारे लगाये। आंदोलन से ओपीडी काफी प्रभावित रहा। काफी मरीजों को निराश लौटना पड़ा। इस दौरान आशा संघ की प्रखंड अध्यक्ष कल्पना सिन्हा की अध्यक्षता व प्रखंड सचिव उषा कुमारी के संचालन में सभा आयोजित की गई। इस दौरान आशा संघ के मुख्य संरक्षक भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार भी मौजूद थे। आंदोलनकारी वर्ष 2023 में समझौते के तहत बढ़ी राशि को लागू करने समेत अन्य मांगों को पूरा करने की अपील कर रहे थे। मौके पर अनुराधा कुमारी, शिव कुमारी, सुनिता कुमारी, संगीता कुमारी, मीरा...