बेगुसराय, मई 14 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भगवानपुर में बुधवार को आशा कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिलीप कुमार ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य आशा कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए शुरू किए गए एफपीएलएमआईएस ऐप के उपयोग के बारे में प्रशिक्षित करना था। डॉ. राम कृष्ण ने कहा कि अब आशा कार्यकर्ताओं को अब अपना कार्य एफपीएलएमआईएस ऐप के माध्यम से करना होगा। यह ऐप उन्हें अपने क्षेत्र में परिवार नियोजन सेवाओं से संबंधित डेटा को आसानी से दर्ज करने और उसका विश्लेषण करने में मदद करेगा। बीसीएम (ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर) सिन्धु कुमारी और परिवार नियोजन परामर्शदाता नियति मिश्रा ने संयुक्त रूप से सभी आशा कार्यकर्ताओं के मोबाइल फोन में एफपीएलएमआ...