बागेश्वर, दिसम्बर 2 -- आयुर्वेद विभाग की ओर से आशा कार्यकर्ताओं एवं एमपीडब्ल्यू के लिए आयुर्वेद चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. निष्ठा शर्मा कोहली ने भगवान धनवंतरी के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया। यह प्रशिक्षण जनपद में संचालित 11 आयुष्यमान आरोग्य मंदिरों के अंतर्गत कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं एवं एमपीडब्ल्यू को आयुर्वेद आधारित स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु दिया गया। मास्टर ट्रेनर डॉ. एजल पटेल एवं डॉ. बिपिन चंद्र ने समुदाय में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के प्रचार-प्रसार, स्वस्थ जीवन शैली, एनसीडी स्क्रीनिंग, योग, आहार-विहार, ऋतुचर्या, दिनचर्या, पंचकर्म, मर्म चिकित्सा और पोषण संबंधी महत्वपूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम में आयुष मिशन के नोडल अधिकारी डा. संजय आगरी तथा डी...