जहानाबाद, जुलाई 17 -- हुलासगंज, निज संवाददाता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें आशा फैसिलिटेटर एवं क्षेत्र की सभी आशा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक में एनीमिया मुक्त भारत अभियान, दस्त नियंत्रण अभियान, एवं जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को इन अभियानों की रूपरेखा, लक्ष्य एवं जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की रणनीतियों के बारे में जानकारी दी। बैठक के दौरान विगत महीनों की उपलब्धियों की समीक्षा की गई तथा स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि आशा कार्यकर्ता ग्रामीण स्वास्थ्य...