शाहजहांपुर, जनवरी 26 -- विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधौली में पांचवें दिन भी जारी रहा। प्रिया मिश्रा और विमला देवी के नेतृत्व में आशाओं ने विरोध जताया। आशा कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे पूरी निष्ठा से कार्य कर रही हैं, लेकिन कई मदों का भुगतान लंबे समय से लंबित है, जिससे उन्हें आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धरने में ओम शांति, विमला देवी, प्रिया देवी, आलिया सोनी, रुचि देवी, लक्ष्मी, गीता देवी सहित अन्य आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...