रुद्रपुर, जुलाई 9 -- खटीमा, संवाददाता। खटीमा उप जिला चिकित्सालय में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को सांकेतिक धरना दिया। आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि कई बार मिले आश्वासन के बावजूद उनकी मांगें पूरी नहीं की जा रही हैं। अगर इसके बावजूद उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल को बाध्य होंगे। चिकित्साधीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजे ज्ञापन में आशाओं ने अपनी मांगे रखी। इसमें आशाओं न्यूनतम वेतन, कर्मचारी का दर्जा, सेवानिवृत्त पर पेंशन अथवा रिटायरमेंट पर एकमुश्त दस लाख की धनराशि देने, विभिन्न मदों में दी जाने वाली धनराशि हर माह देने, अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों के खाली पदों को तत्काल भरने की मांग प्रमुख है। इस अवसर पर केशवी देवी, जानकी भट्ट्र, शिवकुमारी, जानकी शर्मा, प्रीती देव...