भागलपुर, मई 23 -- सुल्तानगंज, निज संवाददाता। बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (संबद्ध महासंघ गोप गुट), ऐक्टू के निर्णयानुसार मानदेय, प्रोत्साहन राशि में वृद्धि सहित अन्य मांगों की पूर्ति के लिए शुक्रवार को भी चौथे दिन हड़ताल जारी रहा। आशा फैसिलेटर और आशा कार्यकर्ता रेफरल अस्पताल गेट पर धरना प्रदर्शन करते हुए अपने मांगों के समर्थन में नारेबाजी की और ओपीडी सेवा बंद कराया। रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ. कुंदन भाई पटेल ने बताया कि लगभग एक घंटे ओपीडी सेवा बाधित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...