गाज़ियाबाद, दिसम्बर 4 -- गाजियाबाद। न्यू डिफेंस कॉलोनी पीएचसी में तैनात आशा कार्यकर्ता अनीता पांडेय ने वरिष्ठ अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दिया है। आशा ने अपना त्याग पत्र पीएचसी प्रभारी को भेजा है। नोडल अधिकारी का कहना है कि प्रकरण की जांच कराई जा रही है। न्यू डिफेंस कॉलोनी पीएचसी पर तैनात आशा कार्यकर्ता अनीता पांडेय ने प्रभारी को भेजे त्याग पत्र में उत्पीड़न और अनुचित दबाव का आरोप लगाते हुए 30 नवंबर से कार्यमुक्त करने का अनुरोध किया है। पत्र में लिखा कि वह गरिमा गार्डन में में कार्यरत हैं, लेकिन पिछले कई महीनों से उन्हें अनावश्यक पूछताछ और बार-बार जांच के नाम पर परेशान किया जा रहा है। अनीता का आरोप है कि उससे हर सर्वे बार-बार करवाया जाता है और बिना किसी स्पष्ट कारण के असहयोगपूर्ण व्यवहार किया जाता है। फोन कर अप...