गंगापार, नवम्बर 1 -- उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के प्रदेश व्यापी आह्वान पर आशा कार्यकत्रियों ने फूलपुर सीएचसी पर प्रदर्शन किया। अपनी मांगों के संदर्भ उनके द्वारा ज्ञापन सौंपा गया और जमकर नारेबाजी की गई। उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन के आह्वान पर स्थानीय इकाई द्वारा फूलपुर सीएचसी पर प्रदर्शन किया गया। संगठन से जुड़ी आशा वर्करों ने आरोप लगाया कि सरकार आशा बहुओं की वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत आशा वर्करों को अभी तक प्रोत्साहन राशि और मानदेय का नियमित भुगतान नहीं किया जा रहा।कई महीनों से राशि बकाया है।संगठन ने मांग की कि आधारभूत प्रोत्साहन राशि का भुगतान हर महीने सुनिश्चित किया जाए।आशा यूनियन ने सरकार से 13 सूत्रीय मांगें रखी हैं, जिनमें आशा कार्...