मऊ, नवम्बर 3 -- मऊ, संवाददाता। कलक्ट्रेट पर सोमवार को आशा कार्यकत्रियों ने अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। आशा बहू कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले दर्जनों आशा वर्कर्स यूनियन ने यह धरना दिया। उन्होंने कहा कि पिछले चार महीने से मानदेय का भुगतान नहीं मिल रहा। हम आशा वर्कर्स को मात्र 22 सौ मानदेय मिलता है वह भी समय से नहीं दिया जा रहा हम लोगों का मानदेय भी बढ़ाया जाए। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। आशाओं का कहना है कि उन्हें छोटे-छोटे किस्तों में भुगतान किया जाता है, जिसे जोड़कर एक साथ दिया जाना चाहिए। वहीं बताया कि आशा बहू कल्याण समिति उत्तर प्रदेश अब कलमबंद हड़ताल शुरू करने को मजबूर होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह हड़ताल तब तक जारी रहेगी जब तक सभी आशा एवं आशा संगिनी का पूरा भुगतान नहीं हो जाता। हड़ता...