कटिहार, जुलाई 10 -- मनिहारी नि स प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी के प्रांगण में बुधवार को आशा फेसिलेटरो ने नौ सूत्री मांग को लेकर एक दिवसीय हड़ताल किया। संघ के अध्यक्ष निसात प्रवीण, मीना देवी ,सुनिता देवी,विनीता देवी,सैनुल निशा,संगीता देवी,चादनी देवी,रेखा देवी,रोजिदा खातुन आदि ने शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। सभी ने कहा की एक हजार में दम नही पच्चीस हजार से कम वेतन नही चाहिए। सभी ने कहा की आशा कार्यकर्ताओ एवं आशा फेसिलेटरो को देय प्रोत्साहन मासिक पारितोषिक राशि का अद्यतन भुगतान सहित इसमें एकरूपता प्रदर्शिता लाई जाए। आशा के मानदेय भुगतान मे व्याप्त भ्रष्टाचार कमीशन खोरी पर सख्ती से रोक लगाई जाए सहित मुख्य 11 मांग शामिल है। सभी आशा कार्यकर्ताओं तथा फेसिलेटरों ने कहा कि जब तक सरकार मांग पूरा नही करती है तब तक धरना प्रदर्शन का सि...