जहानाबाद, मई 20 -- आशा कर्मियों की मांग अनसुनी कर रही सरकार छह दिवसीय हड़ताल पर गई आशा कर्मियों ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला 2023 में संघ के साथ हुए समझौता को लागू करने सहित 17 सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल शुरू जहानाबाद, नगर संवाददाता। 17 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार से छह दिवसीय हड़ताल पर गई आशा कर्मियों ने शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला और सभा की। सभा में संघ के नेताओं ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवा को सुधार करने में आशा कर्मी जुटी रहती है। इसके बावजूद सरकार उनकी उचित मांग भी नहीं मान रही। वर्ष 2023 में 33 दिनों की हड़ताल के बाद बिहार सरकार और आशा कर्मियों के बीच हुए समझौते को 2 वर्ष बीत जाने के बावजूद मांग को लागू नहीं किया गया। प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व संघ की जिला सचिव सुनीता भारती तथा जिलाध्यक्ष सुषमा कुमारी कर रही थ...