फिरोजाबाद, नवम्बर 1 -- फिरोजाबाद। ऑल आशा एवं आशा संगिनी कार्यकत्री सेवा समिति द्वारा शनिवार को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपते हुए राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने एवं सम्मानजनक मानदेय और बकाया भुगतान शीघ्र कराने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष मनीषा यादव ने कहा कि वर्ष 2005-06 से आशा संगिनी अपनी जान की परवाह न करते हुए सरकार की सभी योजनाओं को सफल बनाने का काम कर रही हैं। जच्चा-बच्चा की जान बचाना, पोलिया भारत मुक्त करना, फाइलेरिया, संचारी रोग अभियान, टीकाकरण, नसबंदी, जननी सुरक्षा योजना, कोविड-19 महामारी जैसी बीमारी का मात देना इन सभी कार्यों को सफल बनाया है। लेकिन इसके बाद भी प्रदेश सरकार इनकी अनदेखी कर रही है। सरकार बनने पर आश्वासन दिया था कि आशा और संगिनी फैसिलिरेटर क...