नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को दिवाली के मौके पर सभी अमेरिकियों को गर्मजोशी भरी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस उत्सव को बुराई पर अच्छाई की विजय और अंधेरे पर उजाले की जीत का प्रतीक बताया। ट्रंप ने दिवाली को आत्मनिरीक्षण, सद्भावना और पुनरुत्थान का समय बताया। वाइट हाउस की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट उनके संदेश में कहा गया है कि आज, मैं 'प्रकाश का पर्व' दिवाली मना रहे हर अमेरिकी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। कई अमेरिकियों के लिए, यह त्योहार अंधकार पर प्रकाश की विजय की याद ताजा करता है। ट्रंप ने आगे कहा कि यह अवसर परिवारों व दोस्तों को जोड़कर समुदाय का जश्न मनाने, आशा से प्रेरित होने और नई शुरुआत की भावना अपनाने का भी है। लाखों लोग दीपक जलाते हैं और इस सनातन सिद्धांत का लुत्फ उठाते हैं कि अच्छाई हमेशा ...