टिहरी, मार्च 10 -- जौनपुर ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में आशा और आशा फैसिलिटेटरों के तीन दिवसीय एचबीएचसी-एचवीवाईसी प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को शुरू हो गया है। पहले दिन आशाओं को नवजात शिशु देखभाल, गर्भवती महिला टीकाकरण, गर्भावस्था के दौरान जटिलताओं का प्रबंधन, संस्थागत प्रसव और गृह-आधारित नवजात शिशु देखभाल सहित एचवीवाईसी जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर जानकारी दी गई। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीषा भारती, जिला समन्वयक आशा कार्यक्रम गोवर्धन गोस्वामी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक फूल दास भारती, ब्लॉक समन्वयक प्रमिला रावत, आशा फैसिलिटेटर सीमा नौटियाल ने आशाओं को ग्रामीण स्तर पर विभाग की प्राथमिक इकाई मानते हुए उन्हें टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण अभियान को सही तरह से संचालित करने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...