मऊ, अक्टूबर 7 -- चिरैयाकोट। रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को संचारी नियंत्रण अभियान का प्रशिक्षण कार्यक्रम डा.अशोक कुमार चौहान की अध्यक्षता में हुआ। प्रक्षिक्षण मे बीसीपीएम हुमैरा खातून ने बताया कि यह कार्यक्रम पांच अक्तूबर से प्रारम्भ है, जो 31 अक्तूबर तक चलेगा। इस दौरान दस्तक अभियान 11 से 31 अक्तूबर तक चलेगा। बताया कि क्षेत्र में मलेरिया, फाईलेरिया, टीबी, कुष्ठ, जेई और डेंगू जैसी बिमारियों से बचने के उपाय लोगों को घर-घर जाकर बताना है। इसके साथ ही आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर-घर जाकर मरीजों को चिन्हित करें। प्रतिदिन रिपोर्टिंग प्रपत्र और पोर्टल पर रिपोर्ट करेंगी। इस दौरान बीपीएम पूनम सिंह, एच.एस. रामसहाय, मंगल सेन, पियूष, आनंद समेत सभी आशा व संगिनी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...