पूर्णिया, जुलाई 31 -- मीरगंज, एक संवाददाता। युवा जदयू के प्रदेश सचिव सुनिल सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि नवंबर 2005 के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा एवं ममता कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होती है। इसे ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को अब एक हजार की जगह तीन हजार एवं ममता कार्यकर्ताओं को प्रति प्रसव 300 रुपए की जगह 600 रुपये की राशि प्रदान की करेंगी। इससे उनका मनोबल ओर बढेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...