भागलपुर, सितम्बर 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिले के हरेक प्रखंड विशेषकर पांच आकांक्षी प्रखंड क्षेत्र की आशा व आशा फैसिलेटर को रोजाना कम से कम दस-दस लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनवाना होगा। ऐसा तबतक करना होगा, जब तक कि उनके क्षेत्र में हरेक लाभुक का आयुष्मान कार्ड बन नहीं जाता है। सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद ने बताया कि उन्होंने आठों शहरी पीएचसी समेत जिले के हरेक अस्पतालों के प्रभारी को पत्र लिख दिया गया है। पत्र में निर्देश दिया गया है कि जिले के हरेक प्रखंड में आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के सभी लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। जिसमें कि विशेष रूप से पीएम होलिस्टिक 12.0 के तहत आकांक्षी प्रखंड (पीरपैंती, सन्हौला, सुल्तानगंज व सबौर) में 20 सितंबर तक शत प्रतिशत लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बना देना है...