लातेहार, सितम्बर 14 -- बेतला, प्रतिनिधि । कुटमू चौक स्थित पुराने पंचायत भवन में ग्रामीण विकास विभाग संचालित आशा आजीविका महिला संकुल संगठन बेतला की वार्षिक आमसभा हुई। उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिप सदस्य संतोषी शेखर और यूथ कांग्रेस के विजय बहादुर सिंह ने सयुंक्त रूप से दीप जलाकर किया। इसमें सीएएफ के माध्यम से वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा पेश करने के साथ वित्तीय वर्ष में प्राप्त 67 लाख रु का लेखा जोखा पेश किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से बताया गया की पंच पंचायत के कलेक्टर में कुल 435 महिला समूह सक्रिय है,जिसमे 5459 परिवार जुड़ कर काम कर रहें है। वहीं 10 ऐसे परिवार है जिन्हें फूलों झानों योजना के तहत जोड़कर शराब और हड़िया की बिक्री छुड़वाते हुए बिना ब्याज के 10 हजार रू की आर्थिक सहायता देते हुए स्वरोजगार उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते ...