मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 3 -- अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आशादीप मूक-बधिर और मंदबुद्धि प्रशिक्षण संस्थान में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस वर्ष के दिव्यांग दिवस का विषय सामाजिक प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए दिव्यांगता-समावेशी समाजों को बढ़ावा देना के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस मनाया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आशा दीप मूक बधिर और मंदबुद्धि प्रशिक्षण संस्थान में दिव्यांग बच्चों के बीच खेल कूद प्रतियोगिता कराई गई, जिसमें लंबी दौड़, म्यूजिकल चेयर, गोला फेक, रस्सा आदि प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के विजेता बच्चों को संस्थान के पदाधिकारियों एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के उपस्थित पदाधिकारी/सदस्यों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी देवराज पंवार...