बेगुसराय, जून 21 -- बछवाड़ा। प्रखंड कार्यालय स्थित अंबेदकर सभा भवन में शुक्रवार को आशाकर्मियों को एम-आशा एप का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में पीरामल फाउंडेशन के जयंत चौधरी व नव्या कुमारी ने एम-आशा ऐप के माध्यम से आशा कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में किए जाने वाले सभी कार्यों के तौर-तरीके बताए। प्रशिक्षण में मोबाइल ऐप के जरिए योग्य दंपती सर्वे, गर्भवती महिलाओं का घर-घर सर्वे, टीकाकरण सर्वे, एनसीडी स्क्रीनिंग से संबंधित प्रविष्टियों को आनलाइन अपलोड करने के तरीके बताए गए। प्रशिक्षक ने स्मार्ट फोन से एम-आशा एप के माध्यम से लोगों को होने वाली बीमारियों सहित अन्य असुविधाओं को सीधे पोर्टल पर अपलोड करने का तरीका बताया। प्रशिक्षक ने बताया कि आने वाले दिनों में फाइलेरिया, मलेरिया, एईएस जेई बुखार, डेंगू, डायरिया सहित अन्य प्रकार कि स्वास्थ्य गतिवि...