बुलंदशहर, नवम्बर 12 -- बीबीनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीबीनगर में आशाओं वर्कर्स ने पिछले चार माह से वेतन नहीं मिलने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक को ज्ञापन सौपा है। बीबीनगर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा वर्कर्स ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा। आशा कार्यकत्री कुसुम देवी, संगीता, अर्चना, रीना शर्मा व मंजुलता आदि ने बताया कि पिछले चार महीने से आशाओं को वेतन नहीं मिला है जिससे उनके सामने घर चलाना मुश्किल है रहा है। बताया कि गत माह दीवाली पर वेतन मिलने की उम्मीद थी लेकिन वेतन नहीं मिल पाया। आशाओं ने स्वास्थ्य विभाग परिसर में प्रदर्शन करते हुए अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक डॉ योगेश चंद शर्मा ने बताया कि शासन स्तर से पोर्टल पर काम चल रहा है जिस वजह से आशाओं का भुगतान नहीं किया जा सका...