नैनीताल, दिसम्बर 16 -- नैनीताल, संवाददाता। उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन ने मंगलवार को डीएम ललित मोहन रयाल के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। जिसमें 12 अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक चले पल्स पोलियो अभियान का मानदेय पूर्ववत देने की मांग की है। साथ ही मानदेय तय करने, ट्रेनिंग के दौरान प्रतिदिन पांच सौ रुपए भुगतान करने, सभी अस्पतालों में आशा घर का निर्माण करने आदि की भी मांग की है। कहा कि पोलियो अभियान के दौरान एक हफ्ते का कुल मिलने वाला 700 रुपये घटाकर 550 रुपये कर दिया है, जो कि अनुचित है। चेताया कि यदि समयबद्ध तरीके से आशाओं की मांग पूरी नहीं हुई, तो यूनियन आंदोलन को बाध्य होगी। भविष्य में पल्स पोलियो अभियान का बहिष्कार भी किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल, दुर्गा टम्टा, चंद्रा सती, माधवी, कमला बिष्ट, देवकी रौते...