देहरादून, दिसम्बर 4 -- नई टिहरी। जौनपुर विकासखंड के ग्राम परोडी के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय मे आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। आशा कार्यकर्ताओं के एक दिवसीय प्रशिक्षण में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय परोडी के चिकित्सक अमित कुमार ने बताया कि आशाओं से गांव के लोगों को उनके स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि आशाओं को ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और छोटी-मोटी बीमारी के प्रति सतर्क और जागरूक रहने की अपील की है। इस अवसर पर मुख्य रूप से आशा कार्यकर्ताओं मे नीलम नौटियाल कांता लेखवार बबीता पवार कारजू देवी सरिता भजनी देवी अमिता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...