बरेली, फरवरी 18 -- मीरगंज, संवाददाता। आशाओं ने सोमवार को अस्पताल परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं आशा संगठन की पदाधिकारियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में आशाओं की प्रदेश एवं मंडल सचिव जयश्री गंगवार ने स्थानीय पदाधिकारियों के अच्छा कार्य करने पर सीएमओ डा. विश्राम सिंह, एसीएमओ अमित कुमार, डीसीपीएम जितेंद्र कुमार, सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डा. विनय कुमार पाल, बीसीपीएम प्रेमपाल, डा. सुरेंद्र कुमार, डा. अनीता रानी, आशाओं की जिलाध्यक्ष शिववती साहू,मंडल अध्यक्ष मंजू पटेल, मंडल उपाध्यक्ष चंपा गंगवार एवं प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सीएमओ ने आशाओं के कार्यक्रम की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...