लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 4 -- रमियाबेहड़ की आशाओं को दो माह से मानदेय न मिलने पर नाराज़ आशा बहुओं ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अधीक्षक मृदुल शुक्ला को ज्ञापन सौंपा। आशाओं का कहना है कि समय पर मानदेय न मिलने से उनके सामने रोज़मर्रा की जरूरतें पूरी करना मुश्किल हो रहा है। आशाओं ने बताया कि वह गर्भवती महिलाओं की देखभाल से लेकर टीकाकरण और जननी सुरक्षा योजना सहित विभिन्न सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं में दिन-रात जुटी रहती हैं, लेकिन मेहनताने के रूप में मिलने वाला मानदेय समय से नहीं मिल रहा है। इससे परिवार के भरण-पोषण में संकट पैदा हो गया है। ज्ञापन में आशाओं ने मांग की है कि बकाया दो माह का मानदेय शीघ्र जारी किया जाए और आगे से नियमित भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो वह आंदोलन कर...