मऊ, मार्च 1 -- मऊ। आशा बहू कल्याण समिति की जिला इकाई की सदस्यों ने गुरुवार को सीएमओ कार्यालय परिसर में मांगों के समर्थन में अपनी आवाज उठायी। आशा बहू व आशा संगिनी ने पांच सूत्री मांगों को पूरा करने के लिए नारेबाजी करते हुए कलमबंद हड़ताल किया। आक्रोश व्यक्त करते हुए अधिकारियों पर प्रताड़ित व शोषण करने का आरोप लगाया। इस दौरान मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगों से संबंधित पत्रक सीएमओ को सौंपकर कार्रवाई की मांग किया।आशा बहू कल्याण समिति की जिलाध्यक्ष रेनू सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा हमारी पांच सूत्री मांग न पूरी किये जाने पर हम लोग 20 फरवरी से कलमबंद हड़ताल करने को मजबूर हैं। चेताया कि यदि सरकार ने अविलम्ब हमारी मांगों को पूरा नहीं किया तो हम व्यापक स्तर पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उन्होंने सरकार से अपील किया कि हमारी मांगों को अविलम्ब पूरा किया ज...