बस्ती, फरवरी 23 -- बस्ती, निज संवाददाता। टीकाकरण से लेकर अन्य सरकारी योजनाओं में सहयोग पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि देने के बदले धन उगाही की शिकायत लिए आशाओं का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को सीएमओ से मिला। आशाओं ने बीसीपीएम और चिकित्सक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की। दुबौलिया ब्लॉक से आई आशाओं ने कहा कि भुगतान वाले बाउचर को जमा करने के नाम पर बीसीपीएम की ओर से धनराशि की डिमांड की जाती है। न देने पर भुगतान न करने की घुड़की दी जाती है, इससे समय से भुगतान पाने में आशाएं वंचित रह जाती हैं। इसके अलावा 100 दिवसीय टीबी अभियान में प्रोत्साहनराशि नहीं दी जा रही है। कई कार्य नि:शुल्क लिए जा रहे, लेकिन जब सम्मान व हक की बात आती है तो आशाओं को दूर कर दिया जाता है। कार्य के बदले सम्मान और प्रोत्साहन मिले तो और बेहतर कार्य होगा। इसके...