मऊ, दिसम्बर 6 -- पूराघाट,हिन्दुस्तान संवाद। कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को आशा कार्यकत्रियों ने प्रोत्साहन राशि में की गई कटौती के विरुद्ध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि हर महीने बिना किसी पूर्व सूचना के उनके प्रोत्साहन राशि काट ली जाती हैं। आशाओं ने चेतावनी दी कि अगर कटौती बन्द नही की गई तो उग्र प्रदर्शन के लिए हम सभी बाध्य होंगे। आशा बीना राय, चिंता तिवारी और कौशल्या मौर्य ने बताया कि किसी के 600 रुपये तो किसी के 400 रुपये, और कुछ आशाओं की तो पूरी प्रोत्साहन राशि तक काट ली गई है। उनका कहना है कि जब वे इस कटौती के बारे में अधिकारियों से सवाल करती हैं, तो कोई भी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं होता और मामले को टाल दिया जाता है। आशाओं ने कहा कि हम कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन हमारे वेतन से बार-बार पैसे काट लिए जाते हैं।...