कानपुर, दिसम्बर 8 -- झींझक। कस्बे के सीएचसी परिसर में क्षेत्र की आशाओं व संगिनी ने मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। धरने के बाद सीएचसी अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में बताया कि उनकी मांगे नहीं माने जाने पर जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन एवं हड़ताल की जाएगी। सीएचसी में क्षेत्र की लगभग डेढ़ सौ से अधिक आशाओं ने जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि दिन-रात काम के बाद भी उनका भुगतान नहीं हो रहा है। उन पर क्षेत्र भ्रमण के साथ प्रसूताओं को अस्पताल लाकर डिलीवरी कराने व उनके भुगतान के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। फिर इसके बाद स्वयं के भुगतान के लिए भटकना पड़ता है। प्रदर्शन समापन के पूर्व ज्ञापन सीएचसी अधीक्षक को सौंपा गया। स्वास्थ्य विभाग में मानदेय पर कार्यरत आशा व संगिनी राष्ट्रीय कार्यक्रम में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि, प्रधानमंत्री जन...