पीलीभीत, दिसम्बर 14 -- बिलसंडा, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आशा कार्यकत्रियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीएचसी में एमओआईसी को दिया। ज्ञापन में आशा कार्यकत्रियों ने कहा जब तक उनकी लंबित मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक वो अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार करेंगी। समय से मानदेय व सभी मदों का भुगतान जल्द करने की मांग की। कार्यकत्रियों ने राज्य कर्मचारी का दर्जा दिये जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में सीमा तोमर, मनीषा देवी, मनीष कुशवाहा, मीना देवी, प्रेमा देवी, हीराकली, शशिबाला, रीतादेवी, रीनादेवी, रीना देवी, प्रियंका राजकुमारी रजनी देवी सपना देवी आदि आशाएं शामिल थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...