अयोध्या, अक्टूबर 4 -- सोहावल,संवाददाता। सोहावल सीएचसी पर शुक्रवार को एक प्रसूता के आपरेशन के दौरान डाक्टर और आशा बहू आमने-सामने हो गई। आरोप है कि आशा बहुओं ने आपरेशन थियेटर में ताला जड़ दिया। मौके पर भारी पुलिस बल को बुलाना पड़ा। विवाद के चलते पांच घंटे तक सीएचसी छावनी में तब्दील रहा। सुबह खम्भरिया निवासी निशा पत्नी विकास,इब्राहिमपुर दिवली कोमल पत्नी संजू धरकार व करेरु निवासी शीला पत्नी सिद्धार्थ तीन प्रसूताएं डिलीवरी के सीएचसी आई थी। सिजेरियन के लिए एक प्रसूता बलरामपुर से प्रसव के लिए सीएचसी पहुंच गई। पूर्व की प्रभारी और वर्तमान में सीएचसी प्रभारी रूदौली फातिमा हसन ऑपरेशन करने के लिए सोहावल चली आईं और यही बात आशा बहुओं को नागवार लगी। डा.फातिमा हसन का आरोप है कि जब ओटी में थीं,तभी किसी आशा ने बाहर से ताला जड़ दिया। घबराकर उन्होंने एसपी ग्र...