देवरिया, फरवरी 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति (कार्यकारी समिति)की बैठक मंगलवार को सीएमओ डॉ. राजेश झा की अध्यक्षता में सीएमओ कार्यालय के धन्वंतरि सभागार में हुई। बैठक में सीएचसी, पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों व अन्य अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। जिसमें सभी स्वास्थ्य इकाईओं पर लैब टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने का सीएमओं ने निर्देश दिया। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि जिन आशाओं का कार्य सही नही है उन्हें नोटिस देते हुए कार्रवाई की जाए। सीएमओ ने कहा कि 100 दिवसीय टीबी अभियान के तहत प्रतिदिन कम से कम 50 एक्स-रे कराया जाए। ई-कवच पर शत-प्रतिशत आभा आईडी फीड कराई जाए। गर्भवती महिलाओं, बच्चो की सभी अनुमन्य जांचे, टीकाकरण समय से, गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण कराते हुए संबंधित पोर्टल पर फीड अवश्य कराएं...